📅 Published on: September 27, 2023
kapilvastupost
मंगलवार को “मेरी माटी मेरा देश”, मिट्टी को नमन, वीरों को बंदन के तहत ब्लाक बर्डपुर के ग्राम सभा बर्डपुर नंबर 6 के टोला माधव नगर मे खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कुमार प्रधान ई0 प्रदीप चौधरी ने अमृत कलश में हर घर से मिट्टी लिया।
जिसे ब्लाक, तहसील, जिला पर कार्यक्रम कराते हुए 26 अक्कटूबर् को लखनऊ भेजा जायेगा। जहां 27 को कार्यक्रम के बाद 30 को दिल्ली भेजी जायेगी। जहां अमृत वाटिका के लिए मिट्टी मिश्रित होगी। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी मनोहर लाल वर्नवाल सहित ग्रामीण शामिल रहें।