Skip to content
kapilvastupost
सिद्धार्थनगर। जनपद के कोटेदारों ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडियन फेयर प्राइज शॉप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश से समबद्ध फेयर प्राइज शॉप डीलर्स कोटेदार कल्याण समिति सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष राजधर पांडे के नेतृत्व में जनपद के कोटेदार संग जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह तथा जिलाधिकारी को मंगलवार 26 सितंबर को ज्ञापन सौपा गया।
छह सूत्रीय मांगों में समस्त कोटेदारों को तीन सौ रुपए प्रति कुंतल कमीशन या पांच हजार मानदेय दिया जाए व 50 लाख का बीमा कराया जाए।
कोटेदारों द्वारा उठाए गए खाद्यान्न का परिवहन व्यय 2001 से 2015 तक एवं अन्य सभी बकाया राशियों को यथाशीघ्र भुगतान कराया जाए। 2001 से लेकर 2015 तक बकाया डोर स्टेप डिलीवरी के भुगतानों का बिल कोटेदारों को देना संभव नहीं है।
विभाग अपने स्तर से भुगतान करें क्योंकि विभाग के पास रिकॉर्ड उपलब्ध है जैसा कि गोरखपुर मंडल व बलिया आजमगढ़ आदि जिलों में भुगतान किया गया है।
सिंगल स्टेज डिलीवरी व्यवस्था अभी पूर्णता सफल नहीं है शासनादेशनुसार दुकानों पर घाटोली मुक्त व बोरी के वजन के साथ दुकानों पर संपूर्ण खदान गुणवत्त सहित पहुंचकर दिलाया जाए जो माफिया राज से मुक्ति दिलाया जाए।
प्रदेश के कोटेदारों द्वारा सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं का वितरण ई – पोस मशीन से ऑनलाइन किया जा रहा है इसके सारे रिकॉर्ड ऑनलाइन मौजूद है इसलिए कोटेदारों का स्टॉक रजिस्टर बिक्री रजिस्टर हुआ वितरण प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था समाप्त किया जाए।
स्वय सहायता समूह व सहकारी समितियां के उचित दर पर दुकानों के कमिशन का भुगतान नमिता दुकानदारों की होती है।
अंत्योदय कार्डों पर चीनी भी सिंगल स्टेज डिलीवरी व्यवस्था लागू किया जाए एवं वितरण का कमीशन 90% रुपए कुंतल किया जाए एवं लाभार्थियों को पोर्टीबिल्टी के माध्यम से भी चीनी प्राप्त करने की सुविधा दी जाए।
अपनी मांगों को लेकर जिले के कोटेदार संघ ने जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सोपा है | इस दौरान कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष राजधार पांडे, जिला महासचिव प्रतिनिधि उदयभान चौबे, जिला प्रवक्ता सुबाष दुबे, जिला कोषाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार साहनी सहित कोटेदार आफताब खान नौशाद, हरिश्चंद्र, श्रीधर दुबे, मनौउर हुसैन, लालमन, नसरुद्दीन, दुर्गेश, राजेश कुमार समस्त कोटेदार मौजूद रहे।
error: Content is protected !!