कठेला – रजा नौजवान कमेटी ने अकिदत के साथ मनाया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

Kapilvastu post 

सिद्धार्थनगर: बढ़नी मटियार उर्फ भुतहवा रजा नौजवान कमेटी मटियार उर्फ भुतहवा के तरफ से क्षेत्र में निकाला गया जुलूसे मोहम्मदी जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए सड़कों पर चारों तरफ मजहबी झंडों के साथ शान से तिरंगा झंडा भी लहराया । हुजूर की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा के नारों से गुंजते हुए नारों के क्षेत्र में भ्रमण करते रहे जुलूसे मोहम्मदी का कारवां बढ़ता गया। क्षेत्र में जल पान कि व्यवस्था की गई । जायरीन के खिदमत में लोग लगे रहे ‌‌।

जुलूसे मोहम्मदी में सुरक्षा को लेकर ढेबरुआ पुलिस बल तैनात रही जुलूस के साथ पुलिस बल साथ साथ चलती रही जुलूस मटियार चौराहे से होते हुए तुलसियापुर कुबा पब्लिक स्कूल से होकर मटियार चौराहे पर मौलाना मकसूद ने सलातो सलाम पढ़कर जुलूस का समापन किया गया ।

इस मौके पर मौलाना नदीम , सद्दाम हुसैन, सिराजुल हक चौधरी, अब्दुर्रहमान, इमरान बीडीसी, जावेद,मो सफात, अहमद , शमीम, मुन्नू, हाफिज जाकिर हुसैन, अजीज, सद्दाम चौधरी, अब्दुल कादिर आदि संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post