Skip to content
————–
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ जनपद सिद्धार्थनगर का जनपदीय अधिवेशन जनपद सिद्धार्थनगर मे गुरुवार को सिंचाई विभाग उपखण्डीय कार्यालय राप्ती नहर निर्माण खंड तृतीय के परिसर मे द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव हुआ सकुश्ल् सम्पन्न ।
विदित हो कि अध्यक्ष मुनीब कुमार, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ जनपद सिद्धार्थनगर , जिला सचिव शम्भू नाथ , संघठन सचिव सुधीर कुमार ,जिला वित्त सचिव कृष्ण कुमार गौतम , जिला प्रचार सचिव राजन वर्मा विजई घोषित हुए ।
जिसमे अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद् पर सामंजस्य् न बन पाने के कारण चुनाव प्रभारी पीके राय ने निष्पक्ष चुनाव कराया । जिसमे
मुनीब कुमार् जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आशीष कुशवाहा चुने गये । शेष चार अन्य पदो पर निर्विरोध चुने गये ।
सविरोध चुने गये जिला अध्यक्ष मुनीब कुमार ने कहा कि महा संघ के आह्वाहन पर संघ के सदस्यों एवं विभिन्न इंजीनियर संघठन पर आने वाले संकट कि लड़ाई जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर लड़ने का प्रयास किया जायेगा ।
चुनाव मे सम्मिलित सभी इंजीनियर सदस्यों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर उतर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियरस महा संघ के मन्दल् अध्यक्ष अवधेश मणि त्रिपाठी , चुनाव पर्यवेक्षक पीके राय ,महा संघ के उपमहा सचिव द्वारा नव निवर्वाचित पदा धिकारियों की उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाए दी । उन्होंने कहा कि यह संघ 22 विभागों का एक महा संगम और संघ बना हुआ है ।
इस दौरान लोकनिवि इंजियरस संघ के जिला अध्यक्ष आशीष सिंह , सिंचाई निर्माण खंड के जिला अभिजीत सिंग्ज , राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सिद्धार्थनगर अनिल सिंह , मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार् प्रजापति ,सीपीएन् सिंह ,यदुवेन्द्र सहित तमाम जूनियर इंजीनियर मौजूद रहे ।
error: Content is protected !!