11 निरीक्षकों का दूसरे जनपद मे हुआ तबादला

—————
कानून व्यवस्था और चुनाव को देखते हुए हुआ फेरबदल
—————
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । आईजी बस्ती की ओर से चुनाव को देखते हुए निरीक्षकों की बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। इसमें त्रिलोकपुर एसओ तहसीलदार सिंह बस्ती, शहर कोतवाल सतीश सिंह, एसओ शोहरतगढ़ पंकज कुमार पांडेय संतकबीरनगर, एसओ ढेबरुआ छत्रपाल सिंह गोरखपुर सहित 11 निरीक्षकों का बस्ती और संतकबीरनगर जनपद के लिए स्थानांतरण हुआ है। वहीं, लोकसभा चुनाव को देखते हुए तीन साल से अधिक समय तक एक विधान सभा क्षेत्र में कार्य करने वाले थानाध्यक्ष को इधर से उधर किया गया। इसमें एसओ उसका दिनेश सरोज त्रिलोकपुर, एसओ लोटन चंदन कुमार त्रिलोकपुर, एसओ भवानीगंज शिवनरायन सिंह जोगिया, एसओ खेसरहा शशांक कुमार सिंह ढेबरुआ भेजे गए, जबकि संतोष कुमार सिंह को सीओ पेशी इटवा से प्रभारी निरीक्षक खेसरहा बनाया गया। इस संबंध में एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि कानून व्यवस्था और चुनाव को देखते हुए फेरबदल किया गया है।