Skip to content
Kapilvastupost
सिद्धार्थनगर 07 अक्टूबर 2023/शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन तहसील शोहरतगढ़ में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल की उपस्थिति में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
तहसील शोहरतगढ़ मेंआयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव द्वारा किया गया तथा पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा पिछले समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के आख्या का अवलोकन किया गया। अवलोकन के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा तत्काल जिला स्तरीय टीम बनाकर मौके का जांच कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा ग्राम पंचायत छतहरी तहसील शोहरतगढ़ में खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा के प्रार्थनापत्र पर सुनवाई करते हुये उपजिलाधिकारी को तहसीलदार/हल्का लेखपाल द्वारा कब्जा खाली न कराने पर उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही साथ ग्राम चंदवा के लेखपाल, रोमनदेई के लेखपाल की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बंधित दोनो लेखपाल के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने का उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत पिपरी महजिदिया में अतिक्रमणीय भूमि को संक्रमणीय न किये जाने की शिकायत को जिलाधिकारी ने प्रकरण को गम्भीर मानते हुये उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रकरण की जांच कराकर जो दोषी पाया जाये उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही साथ कुछ महिलाओं द्वारा राशन कार्ड न बनने की शिकायत की गयी जिसपर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि जांच कर पात्र लाभार्थियों का राशन कार्ड बनाया जाये।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस शोहरतगढ़ में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसील समाधान दिवस में प्राप्त हो रही शिकायतों एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही शिकायतकर्ता एवं विपक्षी दोनों के समक्ष जांच कर कार्यवाही किया जाये।
जिलाधिकारी ने कानूनगो एवं लेखपालों को निर्देश दिया कि भूमि संपत्ति रजिस्टर एवं भूमि विवाद रजिस्टर अवश्य बना ले। किसी भी विभाग का तहसील दिवस का कोई भी प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए यदि किसी भी विभाग का प्रकरण लम्बित पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को तहसील समाधान दिवस में उपस्थित न होने के कारण स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर कुल 90 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-39, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-01, विकास-12, पूर्ति-17, स्वास्थ्य- 05, पंचायती राज विभाग-05, कृषि-02 तथा अन्य-09 मामले प्रस्तुत हुए। जिसमें स्वास्थ्य-01 प्रार्थना-पत्र को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया।
तहसील दिवस में अवशेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करने हेतु निर्र्देिशत किया गया।
सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम के अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त परियोजना निदेशक नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मेघवरण, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, तहसीलदार शोहरतगढ़, तहसील शोहरतगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!