Skip to content
Kapilvastupost
सर्राफा व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों के साथ उपजिलाधिकारी बांसी को ज्ञापन सौंपा कर नगर के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान करने की मांग किया गया। नगर पालिका में दशहरा दीपावली छठ पूजा पर्व के अवसर पर कोतवाली रोड से रोडवेज तक रोड पर ही दुकान लग जाने के कारण भीड बहुत ज्यादे हो जाती है जिसके वजह से पुलिस प्रशासन द्वारा बेरेकेटिंग लगा दिया जाता है, जिसकी वजह से पूरा मार्केट प्रभावित हो जाता है। कृष्णा मार्केट सर्राफा मार्केट मंगलबाजार, लोहा मण्डी सहित पूरे नगर के व्यापारीयों के दुकान पर ग्राहक नहीं पहुंच पाते हैं। कोतवाली रोड पर लगने वाले दुकानों व होने वाले अतिक्रमण को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस दौरान अजय वर्मा ने कहा कि पर्वों के दौरान अतिक्रमण होने की वजह से हफ्तों तक रोड पर आवागमन प्रभावित हो जाता है जिससे नगर के अंदर ग्राहको के न पहुंच पाने की वजह से तमाम व्यापारियों का व्यापार प्रभावित होता है। इस दौरान मौके पर सभासद प्रतिनिधि बजरंगी वर्मा, दिनेश सोनी, शाहबाज खान,मनीष वर्मा,बृजेश वर्मा,विकाश वर्मा, नीरज सोनी, रवि प्रकाश, अंगद वर्मा, गिरजेश सोनी, निशान अग्रहरी, राजकमल, सागर विश्वकर्मा सहित आदि व्यापारीगण उपस्थित रहें।
error: Content is protected !!