Skip to content
सामाजिक संस्था ने बाल विवाह के विरुद्ध फैलायी जागरूकता, दिलाई शपथ
kapilvastupost
शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सीतारामपुर में “गांव की समस्या गांव में समाधान” कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडीओ पंचायत मोहन लाल ने केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलायीं गयीं ब्लाक स्तरीय योजनाओं की जानकारी दी।
चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से राशनकार्ड, वृद्धावस्था विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड समेत ग्राम विद्युतीकरण, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय आदि विविध योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
साथ ही शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी रामस्वरूप गुप्ता ने मनरेगा सहित अन्य विकास कार्यों के साथ लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि खुले में शौच की बजाए शौचालय का प्रयोग करें।
खुले में शौच करने से गांव में गन्दगी फैलती है, जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेती है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे सचिव रामसिंह ने मनरेगा, पीएम आवास समेत स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न जानकारियां दी।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सतीश चन्द ने अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, एमडीएम खाद्यान्न के बारे में जानकारी सहित उचित दर विक्रेता की दुकान से बटने वाले खाद्यान्न को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि यह प्लास्टिक का नही मेडिकेटेड चावल है|
जिसमें आयरन, फोलिक एसिड युक्त मेडिकेटेड होता हैं। एडीओ पंचायत समाज कल्याण के प्रमोद कुमार ने वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंसन, अभ्युदय योजना, शादी अनुदान, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी साथ ही पेंसन योजनाओं में आ रही समस्याओं जैसे केवाईसी, एनपीसीआई लिंक से सम्बंधित समस्याओं ने निस्तारण के सुझाव दिये।
एनपीसीआई लिंक हेतु पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि इन सब योजनाओं का लाभ ऑनलाइन आवदेन कर नियमानुसार प्राप्त किया जा सकता है।
ग्राम चौपाल कार्यक्रम में बैंकों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए आरबीआई सीएफएल संतोष शुक्ला ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंसन योजना, सुकन्या योजना, साइबर सिक्योरिटी आदि की जानकारी दी।
मानव सेवा संस्थान के पदाधिकारी अनवारूल हक ने बाल यौन शोषण एवं बाल विवाह के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए लोगों को शपथ भी दिलायीं।
इसके साथ ही कार्यक्रम को प्रधान संगठन ब्लाक अध्यक्ष जफर अलाम, ग्राम प्रधान अब्दुल रशीद, रोजगार सेवक लवकुश पाण्डेय, एडीओ (एजी) राजीव सिंह, जेई जल निगम जसवन्त कुमार, पंचायत सहायक फातमा खातून ने संबोधित किया।
error: Content is protected !!