Skip to contentteam kapilvastupost
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के पड़रिया निवासी थल सेना में कैप्टन सृजन पाण्डेय जिनका मंगलवार देर रात देहरादून में मार्ग दुर्घटना में निधन हो गया था। शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे थल सेना के जवान उनका शव लेकर पड़रिया उनके घर पहुंचे तो वहां सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों की आंखे नम हो गयी।
कैप्टन के पार्थिव शरीर की एक झलक पाने के लिए लोग एक दूसरे पर चढ़े जा रहे थे।उनके पिता परमात्मा पाण्डेय और बड़े पिता रामदास पाण्डेय और परिवार के अन्य लोग फूट फूट कर रोने लगे चारो तरफ देखते ही देखते लोगों के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।
बताया जाता है कि कैप्टन के पार्थिव शरीर को बाणगंगा नदी के तट पर ले जाया गया और वहीं पर पिता ने अपने पुत्र को मुखग्नि दी जिससे भारत माता का वीर सपूत पंच तत्व में विलीन हो गया। सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक विनय वर्मा , उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप यादव , भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान सहित अन्य लोगों ने उनके घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
error: Content is protected !!