Skip to content
—————————————–
– ग्राम प्रधान गनेरा ने उपायुक्त श्रम एवं ग्राम रोजगार से रोजगार सेवक की सेवा समाप्त करने की दुबारा की शिकायत
– मामला सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत गनेर मे तैनात रोजगार सेवक रामप्रीत गुप्ता के सेवा समाप्त से सम्बन्ध का है
—————-
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर। सदर ब्लाक् नौगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत गनेरा के विवादित रोजगार सेवक राम प्रीत गुप्ता की आई०डी० एवं पासवर्ड बंद नही किया गया तो एक सप्ताह बाद उपायुक्त श्रम एवं ग्राम रोजगार कार्यालय पर अनशन और धरना होगा ।
तब समुचे जनपद सहित पूरा प्रदेश जानेगा । कार्य बाधित सहित विभिन्न आरोपों में ग्राम पंचायत गनेरा के रामप्रीत गुप्ता की ग्राम रोजगार सेवक पद से सेवा समाप्त करने का निर्णय दिनांक 23.06.2023 की ग्राम पंचायत की बैठक में लिया जा चुका है। दिनांक 06.07.2023 को खण्ड विकास अधिकारी नौगढ़ को बैठक की कार्यवाही की प्रति अन्य संलग्नकों के साथ प्राप्त कराया जा चुका है, ।
फिर भी लगभग चार माह बीत जाने के उपरान्त भी रामप्रीत गुप्ता की आई०डी० पासवर्ड नहीं बन्द किया गया और उनसे खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कार्य लिया जा रहा है।
उक्त बातें सदर ब्लाक् नौगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत गनेरा के ग्राम प्रधान चंद्रजीत जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताते हुए कहा । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत गनेरा के ग्राम रोजगार सेवक रामप्रीत गुप्ता को पद से सेवा समाप्त करने का शिकायत उपायुक्त श्रम एवं ग्राम रोजगार को
पुनह प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया है ।
विदित हो कि ग्राम पंचायत गनेरा में मनरेगा योजना में विभिन्न प्रकार से अवरोध उत्पन्न का मामला प्रकाश मे ग्राम प्रधान द्वारा ला गया था । उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत गनेरा के निर्णय के बावजूद एवं शासनादेश के अनुसार विधिक कार्यवाही करने के बाद भी खंड विकास अधिकारी द्वारा चार माह से पत्रावली अपने पास रखकर कई बार जाँच कराने के बाद भी कोई निर्णय न लेने से ग्राम पंचायत के अधिकार का हनन किया जा रहा है ।
जिससे ग्राम के सदस्यों में काफी रोष व्याप्त है। 18 माह से मनरेगा का कार्य ग्राम पंचायत में न होने से मुनरेगा श्रमिक भुखमरी से विवश होकर आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत गनेरा की बैठक दिनांक 23.06.2023 को ग्राम रोजगार सेवक रामप्रीत गुप्ता की सेवा समाप्त करने के सम्बन्ध में किये गये निर्णय के क्रम में आदेश अभी तक जारी नहीं हुआ हैं । और आई०डी० पासवर्ड बन्द नहीं हुआ हैं ।
सीधा दिख रहा हैं की खंड विकास अधिकारी ही रोजगार सेवक को शरण दिये हुए हैं । यदि रोजगार सेवक की सेवा बंद नही की गई तो एक सप्ताह बाद बीडीओ सदर के कार्यालय पर धरने व अनशन होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी की होगी।
error: Content is protected !!