Skip to content
Kapilvastupost
सिद्धार्थनगर शासन की मंशा के अनुरूप विधानसभा शोहरतगढ़ के अंतर्गत विकास खण्ड नौगढ़ में आज गांव की समस्या,गांव में समाधान के तहत दो ग्राम सभा शाहा और बेलवा में चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें गांव से संबंधित गांव की समस्या का निस्तारण गांव में करवा कर सरकार की मंशा को पूरा किया जा सके इस चौपाल में मुख्य अतिथि विधान सभा शोहरतगढ़ से अपना दल से विधायक विनय वर्मा मौजूद रहे साथ ही साथ नौगढ़ विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे चौपाल में दोनों ग्राम सभा मे विकास,खाद्य, स्वास्थ्य संबंधी और अन्य कई समस्याएं सामने आई जिसमे खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सभी समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसका निवारण करने की जिम्मेदारी ली वही विधायक विनय वर्मा ने अपने विधान सभा मे जनता की समस्या को सुनकर नाराज़गी जाहिर करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया की जिन विभागों के कर्मचारी उपस्थित नही है अगली बार उपस्थित रहे साथ ही जनता की समस्या के साथ कोई लापरवाही ना हो समस्या का समाधान जल्द ही हो साथ ही जिस ग्रामीण को जो भी समस्या है उसका नाम और संपर्क नंबर सहित मुझे भेजे में खुद पता करूँगा की समस्या का समाधान हुआ की नही इस मौके पर विधायक ने कहा की मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार मैं अपने विधान सभा मे जनता की समस्या के प्रति बहुत ही सक्रिय रहता हूं जनता की समस्या के निवारण के लिए जिले और प्रदेश स्तर से समाधान करता रहता हूं आज चौपाल में जो भी समस्या सामने आई उसका निराकरण करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी के साथ दो दिन बाद एक कैम्प का आयोजन कर सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी को बुला कर समस्या खत्म किया जाएगा वही शाहा में विधायक ने आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन कर जमीन पर बैठकर बच्चों से हालचाल लिया पंचायत भवन को लेकर खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय ने कहा की मेरा प्रयास है नवम्बर के लास्ट तक सभी पंचायत भवनों मै कार्य शुरू हो जाए और सभी सचिव रोस्टर अनुसार ग्राम सभा मे बैठे।
error: Content is protected !!