इटवा – मुख्य मार्ग पर पसरा गंदा पानी नगर वासियो मे आक्रोश जिम्मेदार मौन

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर जँहा एक तरफ सरकार हर तरफ सड़कों के जाल बिछाने कि बात करती है स्वछता के प्रति कोरोड़ो रुपये पानी कि तरह बहाए जा रहे हैं तो वहीं सिद्धार्थनगर जिले के नगर पंचायत इटवा में इसके विपरित देखने को मिल रहा । मामला नगर पंचायत इटवा के कमदालालपुर के वार्ड नं1 स्वयंबर नगर का जँहा पर हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है मुख्य मार्ग पूरी तरह छतिग्रस्त है मीडिया से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत हम लोगों ने कई बार अध्यक्ष से की अध्यक्ष का कहना है कि हमें इस वार्ड से कम वोट मिला है हम यहां पर किसी तरह का विकास नहीं करेंगे वहीं स्थानीय लोगों ने मांगे पूरी न होने पर प्रदर्शन की भी चेतावनी दी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कांग्रेस पार्टी से पूर्व प्रत्याशी नादिर सलाम ने कहा कि अगर मांगे नहीं पुरी हुई तो हम SDM से लेकर DM तक जाएंगे साथ ही उनके घिराव किया जाएगा ।उपस्थित रामानंद यादव, संतोष, नसीम अहमद, रफीक ,रमजान आदि नगर वासी मौजूद। वही इस सम्बन्ध ईओ इटवा से बात करनी चाही तो मोबाइल बंद जा रहा था।

error: Content is protected !!
23:46