43 वीं वाहिनी एस एस बी ने खुनुवां और अलीगढ़वा बॉर्डर पर गश्त के दौरान २6 बोरी चावल और 03 बोरी डीएपी खाद के साथ 07 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

kapilvastupost

43वीं वाहिनी के सीमा चौकी अलीगढ़वा और खूनवां सीमा चौकी के जवानों ने सीमा स्तंभ संख्या 550, 554 और 556 के समीप अलग-अलग स्थानों पर गस्ती के दौरान 26 बोरी चावल और 03 बोरी डीएपी खाद के साथ 07 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार किया

। वहीं जानकारी देते हुए 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडिंग अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि हमें खबर प्राप्त हुई कि सीमा स्तम्भ संख्या 550, 554 और 556 के समीप से चावल की तस्करी होने वाली है। कार्यवाही को अंजाम देते हुए सीमा चौकी अलीगढ़वा से सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में आरक्षी मिनी रजक और आरक्षी जेल पाल तथा सीमा

चौकी खूनवां से मुख्य आरक्षी राकेश कुमार के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी देवांशु कुमार और अशोक कुमार तथा मुख्य आरक्षी रंजीत राम के नेतृत्व में आरक्षी योगेश सीमा स्तंभ संख्या क्रमशः 550, 554 और 556 के लिए रवाना हुए I चिन्हित स्थानों पर पहुंचने के उपरान्त गस्ती दलों ने देखा कि कुछ व्यक्ति साइकल पर बोरी लादे भारत से नेपाल जाने की कोशिश कर रहे है।

गस्ती दलों द्वारा उनको रोककर तलाशी ली गयीं, जिसमें सीमा स्तंभ संख्या 550 के समीप से एक व्यक्ति द्वारा साइकल पर लादे 04 बैग चावल, सीमा स्तम्भ 554 पर के समीप 04 व्यक्तियों द्वारा साइकल पर लादे 08 बैग चावल सीमा स्तम्भ संख्या 556 के समीप एक व्यक्ति द्वारा साइकल पर लादे 02 बैग चावल और 03 बैग डीएपी खाद बरामद हुई।

गस्ती दल द्वारा बरामद 14 बोरी चावल और 03 बोरी डीएपी खाद जिसे अवैध तरीके से नेपाल ले जाया जा रहा था, जब्त कर 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तभी सूचना प्राप्त हुई की सीमा स्तम्भ संख्या 556 के समीप खुनुवां गांव के आस-पास तस्करी के उद्देश्य से चावल छुपा कर रखा गया है।

खुनवां सीमा चौकी के मुख्य आरक्षी राकेश कुमार के नेतृत्व में गस्ती दल उस स्थान पर गये, जहां चावल छुपाकर रखा गया है। चिन्हित स्थान पर पहुंचने के उपरान्त गस्ती दल ने देखा कि कुछ लोग उन्हें देख कर तितर-वितर हो रहे हैं। संदेह के आधार पर गस्ती दल वहां जाकर देखा तो 01 व्यक्ति के साथ 12 बोरी चावल बरामद हुआ।

उस व्यक्ति से चावल के बोरी के बारे में पूछा गया तो उसके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। तत्पश्चात गस्ती दलों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर बरामद कुल 26 बोरी चावल और 03 बोरी डीएपी खाद के साथ 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछ-ताछ के दौरान उन व्यक्तियों ने अपना नाम (1). 31 बर्षीय सोनू कुमार, पिता- बुधराम, गांव – गुलाबगढ़़ बर्डपुर संख्या-06, जिला सिद्धार्थनगर, (2). 22 बर्षीय हरीश चन्द्र यादव, पिता- चौधरी यादव, गांव- मदरहना जनुवी टोला, थाना शोहरतगढ़, (3). 26 बर्षीय विनोद साहनी, पिता- घनश्याम साहनी, गांव पकड़िहवा, थाना शोहरतगढ़

(4). 26 बर्षीय जय प्रकाश, पिता- इन्द्रमणि चौधरी, गांव- छिटहनिया, रमवापुर, थाना चिल्हियां, (5). 26 बर्षीय लवकुश, उम्र- पिता- राम मिलन, गांव जगन्नाथपुर, थाना- चिल्हियां, (6). 30 बर्षीय राधेश्याम , पिता- राम शंकर, गांव- जगन्नाथपुर, थाना- चिल्हियां (7). 20 बर्षीय मनीष, पिता- सुरेन्द्र, गांव- रमवापुर नानकार, शोहरतगढ़, जिला सिद्धार्थनगर बताया।

तत्पश्चात सीमा चौकी अलीगढ़वा के गस्ती दल द्वारा 04 बोरी चावल, 01 साइकिल के साथ सोनू कुमार को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा एवं सीमा चौकी खुनुवां के गस्ती दलों द्वारा 22 बोरी चावल, 07 साइकिल के साथ हरीश चन्द्र यादव, विनोद सहनी, जय प्रकाश, लवकुश, राधेश्याम, और मनीष के साथ सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवां को सुपुर्द किया गया।

कमांडिंग अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये 43वीं वाहिनी एसएसबी नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post