ग्रामीणों एवं गोताखोरों के अथक प्रयास से पानी में डूबी किशोरी की उतराती लाश को नदी से बाहर निकाला गया

Kapilvastupost

मिश्रौलिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत रतनपुर निवासिनी रिया पुत्री राम सुभग 10 वर्षीय जो शुक्रवार सुबह लगभग 7:00 बजे गांव के बगल बूढ़ी राप्ती नदी महरथा घाट पर लोटा लेकर नदी में स्नान करने के लिए घर से कहकर नदी के लिए निकली थी, काफ़ी देर बाद तक घर वापस नहीं आई किशोरी तो परिजनों ने नदी के पास जाकर काफ़ी खोजबीन की लेकिन रिया का कहीं सुराग नहीं लगा, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कल से आज दोपहर तक नदी के पूरब तक लगभग पांच सौ मीटर तक गोताखोरों की टीम द्वारा खोजा जा ही रहा था कि थोड़ी दूर पर ग्रामीणों को उतराती लाश दिखाई दी।

गोताखोरों और पुलिस सहित ग्रामीणों की मदद से लाश को दोपहर बाद लगभग 1:30 बजे बाहर निकाला गया।

घर पर लाश लाने के बाद परिजन चित्कार मारकर रोने लगे, भारी संख्या में लोग पीड़िता परिवार के घर परिजनों के चित्कार मारकर रोने से हर किसी की नम हो गईं आंखें।
कल तक बच्चों के संग खेल रही बिटिया आज दुनिया छोड़कर चली गई।

थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि लाश का पंचनामा करवाकर मृतक किशोरी की लाश पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया गया है।

 

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post