अब चमकेगी विधानसभा शोहरतगढ़ की सूरत , प्रमुख चौराहों आदि की सुंदरीकरण का खाका व प्रस्ताव – विधायक विनय

———————————–

– शोहरत गढ़ के विकास मे सहयोग कि अहम कड़ी बने और साथ निभाए सीडीओ
—-+++++

जाकिर खान / निजाम अंसारी

सिद्धार्थनगर । अब चमकेगी विधानसभा शोहरतगढ़ की सूरत । प्रमुख चौराहों आदि की होगी सुंदरीकरण । विकास का खाका व प्रस्ताव पेश हुआसी०डी०ओ० को ।
उक्त बाते विधायक विनय वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताते हुए कह कि विधान सभा शोहरतगढ़ के चौमुखी विकास हेतू शुक्रवार को सीडीओ जयेन्द्र कुमार को
अपने पैड पर लिखित विधिवत विकास का मॉडल और योजना परियोजना सहित प्रस्तुत
कर दिया हूँ ।

भविष्य मे उम्मीद करता हूँ की मुख्य विकास अधिकारी विकास के अहम कड़ी बन अपना सहयोग प्रदान करेंगे । उन्होंने शोहरत्गढ़ विकास निधि की योजना से शोहरतगढ़ के चौराहों का सौन्दर्यीकरण । गेट एवं छठ पूजा घाट के कार्यों का निर्माण कार्य ।

विधानसभा क्षेत्र विकास निधि से कराने का अनुरोध प्रस्ताव प्रस्तुत करके कर यह शाबित कर दिया कि उन्हे जनता के बीच किये गये वादों पर खरा उतरना है ।

उन्होंने पैड पर शोहरतगढ़ 302 के चौराहों का सौन्दर्यीकरण, । गेट एवं छठ पूजा घाट के कार्यों का निर्माण कार्य मेरेविधानसभा क्षेत्र विकास निधि से कराने का प्रस्ताव प्रस्तुत कर रहा है:-

सौन्दर्यीकरण का कार्य
———————-
उन्होंने बताया कि चिल्हिया चौराहा पर भगत सिंह जी की मूर्ति। ब्लाक व तहसील-शोहरतगढ़ ढेबुरूआ चौराहा पर सोनेलाल पटेल जी की मूर्ति । ब्लॉक बढ़नी तहसील – शोहरतगढ़ ,बढ़नी तिराहा पर अटल बिहारी वाजपेई जी की मूर्ति । इसी तरह से ब्लाक-बढ़नी तहसील – शोहरतगढ गनेशपुर तिराहा डा० भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्तिलगाने का प्राविधान प्रस्तुत कर दिया गया है ।

कठेला चौराहा पर निषाद राज की मूर्ति, वि०ख० इटवा, गेट बनाने का कार्ययोजना दे दी गई है । जिसमे सिद्धार्थनगर से शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की शुरूआत शोहरतगढ़ में मलगहिया एन0एच0 730 पर खुनवा मार्केट भी सम्मिल्लित् है ।

इसी तरह से ढेबरूआ चौराहा से जाने वाले मार्ग पर एन0एच0 730 शोहरतगढ़ रोड बर्डपुर से चिल्हिया जाने वाले मार्ग पर बजहा कस्बा के निकट।

खानकोट सेमरी में जिगना धाम पर हो कार्य

उन्होंने बताया कि छठ पूजा घाट का निर्माण कार्य हेतू ग्रामसभा कपिया, बुकनिहा, ग्रांटटोला, अहिरन डीह, ब्लाक- नौगढ़ सहित तहसील शोहरतगढ़ ग्राम खिरकिया में प्राइमरी पाठशाला के सामने तालाब पर ब्लाक- जोगिया तहसील शोहरतगढ़ आदि सम्मिलित है ।

आगे उन्होंने लिखा है कि मैं चाहूँगा कि मेरे क्षेत्र की उल्लिखित कार्यों का शीघ्र आगणन तैयार करवा कर यू०पी० सिड़का कार्यदायी संस्था को धनराशि मेरे विधानसभा क्षेत्र विकास निधि से अवमुक्त कर शीघ्र उक्त निर्माण कार्य शुरू करवाने से पूर्व सभी कार्य संबंध नवीन नमूना डिजाइन मुझे दिखवा कर एवं कार्यों की गुणवत्ता मानक के अनुरूप करायी जाय । जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post