मो. हारिश का अंडर-19 दक्षिण एशियाई फुटबाल के लिए चयन , क्षेत्र सहित समुचे जनपद मे खुशी कि लहर

————————–
– दिसंबर माह में पड़ोसी मुल्क
नेपाल से खेलेंगे पहला मुकाबला

जाकिर खान / निजाम अंसारी

सिद्धार्थनगर । तहसील शोहरतगढ़ के बढ़नी ब्लॉक के गनेशपुर के रहने वले मो. हारिश पुत्र अबू बकर का चयन अंडर-19 दक्षिण एशियाई फुटबाल चैपियनशिप में चयन होने समुचे क्षेत्र व जनपद मे खुशी का माहौल ।

हारिश के घर व परिवार को मिल रहा बधाइयों का संदेश 
मिली जानकारी के अनुसार वह नेपाल के पोखरा में होने वाले अंडर-19 दक्षिण एशियाई फुटबाल चॉपयनशिप में खेलेंगे । 15 वर्षीय मो. हारिश गोलकीपर हैं।

दक्षेस बुटवल प्रतियोगिता में चयन होने पर उन्हें क्षेत्रीय लोगों द्वारा बधाई का ताता लगा है ।

उक्त कि जानकारी आर्मेचर नाइन ए साइड फुटबाल फेडरेशन ऑफ भारत के महासचिव प्रवीण सांगते ने फेडरेशन अध्यक्ष तुलसीराम रघुवंशी को पत्र के माध्यम से दिया है। उन्होंने बताया कि पल्लाकड़ केरल और झड़ ग्राम पश्चिम बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय फुटबाल चॉपयनशिप में संगठन के खिलाड़ियों का चयन किया गया है ।

सब-जूनियर और जूनियर लड़कों को दक्षिण एशियाई फुटबाल चैमपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।

यह चैंपियनशिप आगामी तीन से चार दिसंबर को पोखरा नेपाल में आयोजित की
जाएगी ।

मो. हारिश के पिता अबू बकर बढ़नी ब्लॉक के गनेशपुर के पूर्व प्रधान रह चुके हैं। मो. हारिश के चयन की खबर सोशल मीडिया पर फैलते ही क्षेत्र के लोगों ने बधाई देना शुरु कर दिया।

बधाई संदेश देने वालों मे शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा, पूर्व सांसद आलोक तिवारी प्रदीप पथरकट्ट डॉ. अब्दुल कलाम, अलाउद्दीन, पंकज तिवारी, खड़कुल्लाह, मो. रफीक, अजय वरुण, अशोक पासवान Akhlaq Ahmad
Ishtiyaq Ahmad
Masoodul Hassan
Abdus Salam Ansari सहित अन्य लोगों ने भी बधाई दी है।

error: Content is protected !!
09:52