Skip to content
————————————————-
– बिस्कोहर कस्बे के लोग उठाते रहे हैं बस चलाने की मांग
———————————————-
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । राज्य सड़क परिवहन निगम ने यात्रियों की मांग पर बिस्कोहर से कैसरबाग वाया बलरामपुर-गोंडा बस सेवा शुरू कर दी है। इससे नगर पंचायत बिस्कोहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
बिस्कोहर निवासी प्रदीप कसौधन, आशुतोष गुप्ता, शीष चौधरी, तुलसीराम गौतम, विक्की मोदनवाल, मनोज कौशल, कमर आलम, संग्रामपुर निवासी शहजाद अहमद, फूलपुर निवासी पवन भोजवाल, विद्यासागर गुप्ता आदि ने कहा कि बिस्कोहर से बलरामपुर होकर लखनऊ के लिए पिछले साल 2022 में जनरथ बस सेवा शुरू की गई थी। वह दस महीना चलने के बाद उतरौला होकर लखनऊ जाने लगी थी।
यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए परिवहन निगम ने एक और बस बढ़ा दी जो बलरामपुर होकर लखनऊ जाने लगी है। इससे बलरामपुर होकर जाने-आने के लिए आसानी हो गई है। इसमें कम किराया के साथ दूरी व समय की बचत भी हो गई है।
कहा कि इससे पहले हम लोगों को बिस्कोहर से लखनऊ जाना होता था तो निजी बस का सहारा लेना पड़ता था। इसपर अधिक किराया व दूरी के साथ समय भी ज्यादा लगता था।
बस चालक सतीश नारायन शुक्ल ने बताया कि यह बस बिस्कोहर से रोजाना सुबह साढ़े पांच बजे चलकर 11 बजे अवध डिपो व दोपहर बारह बजे कैसरबाग पहुंचेगी और वापसी में कैसरबाग से दोपहर दो बजे चलकर रात नौ बजे बिस्कोहर पहुंचेगी।
यह बस बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, अवध बस स्टेशन होकर कैसरबाग पहुंचेगी। परिचालक पवन कुमार पटेल ने बताया कि यात्रियों को 206 किलोमीटर की दूरी के लिए 286 रुपये किराया देना होगा।
error: Content is protected !!