विकास खण्ड मिठ्वल – तमाम ग्राम पंचायतों में हो रहे धांधली को लेकर जांच में पहुंचे-सीडीओ

जिम्मेदारों के उदासीनता के किसी भी कार्य स्थल पर सीआईबी बोर्ड नहीं पाया गया

kapilvastupost

बांसी। मिठवल ब्लॉक के तमाम ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत हो रही धारली को लेकर तमाम समाचार पत्रों के खबर को संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा विकास खण्ड मिठवल के ग्राम पंचायत तेलौरा ग्राम पंचायत उदयपुर एवम ग्राम पंचायत खरिका पाण्डेय में मनरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 2023_24 में निर्माणाधीन कार्य का निरिक्षण किया।

सबसे पहले ग्राम पंचायत तेलौरा में मेन रोड से प्राथमिक विद्यालय तक इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है l जिसको लेकर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य के उच्च गुणवत्ता के इंटरलॉकिंग ब्रिक का प्रयोग करें l

कार्यस्थल पर सीआईबी बोर्ड नही लगाया गया था जिससे ग्रामीणों सहित तमाम लोगों को पता चलता है कि कितनी लागत से यह सड़क निर्माण हो रहा है जिसको लेकर सीडीओ ने तत्काल सीआइबी लगाने के निर्देश किया गया l

खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्राक्कलन के अनुसार मानक के अनुरूप निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें l उसके बाद ग्राम पंचायत उदयपुर में फारूक के घर से अन्य के घर तक नाली एवम इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया

नाली के ऊपर लगाने के तथा सीआईबी बोर्ड लगाने के निर्देश दिया गया

ग्राम बनकटा सरहद से खरचोला सरहद तक बंधे पर मिट्टी कार्य कराया जा रहा है निरीक्षण के समय कार्य होता पाया गया | सीआईबी लगाने के निर्देश दिया गया |

खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बंधे पर मिट्टी कार्य ठीक ढंग से कराना सुनिश्चित करें एवम नियमित कार्य का निरीक्षण पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता के साथ करे l