📅 Published on: October 15, 2023
kapilvastupost
सिद्धार्थनगर। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत पूरे जनपद से लगभग 30 हजार लोग प्रतिभाग करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए मानव सेवा संस्थान के जिला समन्वयक जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि संस्थान के निदेशक राजेश मणि के निर्देशन में सिद्धार्थनगर जनपद में प्रशासन के सहयोग से जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों एवं विभिन शिक्षण संस्थानों एव विश्वविद्यालय परिसर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम जागरूकता रैली, संगोष्ठी, दीप या मोमबत्तियां जलाकर अभियान को सफल बनाने के लिए लोग प्रतिभाग करेंगे।