Skip to content——————–
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर। भवानीगंज थाना क्षेत्र के बयारा चौराहे पर एक युवक को कुछ लोगों ने सोमवार सुबह लाठी-डंडे से पीट दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी चिराकुद्दीन व सलाहुद्दीन अपने निजी काम से बयारा चौराहे पर गए थे। आरोप है कि वहां पहले से ही घात लगाए गांव के सचिन ने अपने तीन साथियों के साथ उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। बीच-बचाव कर दोनों को अलग-अलग किया। लोगों ने मामले की जानकारी भवानीगंज पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और हालात को काबू में किया। भवानीगंज थाने में तहरीर देते हुए पीड़ित युवक के भाई अलाउद्दीन ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष भवानीगंज दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में केस पंजीकृत कर लिया गया है।
error: Content is protected !!