बांसी पुरानी तहसील से लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा एंटी करेप्शन बस्ती, भ्र्सटाचार निवारण अधिनियम के तहत भेंजे गए जेल

——————————–
तहसील बांसी के ग्राम चेतिया बिसम्भर के निकट ग्राम मजिगवा मे विगत 2 वर्षो से बतौर हलका लेखपाल तैनात रहे राहुल

– एंटीक्रेप्शन के प्रभारी भदौरिया द्वारा सदर थाना सिद्धार्थनगर मे लिखवाया मुकदमा

– लेखपालों के जमावड़े से छांवनी मे तब्दील हुआ सदर थाना सिद्धार्थनगर ,लोगों मे दिखा जन आक्रोश

जनपद सिद्धार्थनगर मे लेखपाल घुसकांड का यह दूसरा प्रकरण है |
———————————

जाकिर खान /निजाम अंसारी

सिद्धार्थनगर । बांसी पुरानी तहसील व कशबे से मंगलवार को रंगे हाथ 5000 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ एंटी करेप्शन बस्ती के चपेट मे आये लेखपाल राहुल । लेखपालों मे हाहाकार बढ़ा जन आक्रोश । भ्र्सटाचार निवारण अधिनियम के तहत भेंजे गए जेल ।
लेखपालों के जमावड़े से छांवनी मे तब्दील हुआ सदर थाना सिद्धार्थनगर । लोगों मे दिखा जन आक्रोश ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि तहसील बांसी थाना मिश्रौलिय क्षेत्र के ग्राम मजिगवा निकट चेतिया विशंभर निवासी शैलेन्द्र डूबे ने विगत 13/10/2023 को अपने पैट्रिक् संपत्ति के हिस्से को वरास्त हेतु उपजिला अधिकारी बांसी को एक प्रार्थना पत्र दिया था । जिसके परिप्रेक्ष मे हलका लेखपाल द्वारा कई बार टाल मटोल किया गया । और सुबिधा शुल्क कि दिमांड किया गया था ।

आजिज् व परेशान होकर एंटीकरेप्शन के कार्याल्य बस्ती मे लिखित शिकायत किया था । एंटीक्रेप्शन बस्ती के प्रभारी भदौरिया ने बताया कि उक्त कि तहरीर पर अपनी टीम लगी हुई थी । जिसमे मंगलवार को पुरानी  तहसील बांसी के एक दुकान पर पैसों के लेनदेन करते रंगे हॉथ् पकड़ा गया है ।

उक्त् लेखपाल के विरुद्ध सदर थाना सिद्धार्थनगर मे एंटी करेप्शन के परिधि मे मुकदमा पंजीकृत कर सुसंगत धाराओं मे उक्त हलका लेखपाल को जेल भेज दिया गया है ।

विदित हो कि उक्त पकड़े गये लेखपाल राहुल कुमार मुल्तः लखनऊ शहर इंद्रीनगर के निवासी है । बासी तहसील मे विगत 10 वर्षों से बतौर हलका लेखपाल तैनात रहे ।
——————————
जनपद सिद्धार्थनगर मे लेखपाल घुसकांड का यह दूसरा प्रकरण है
——–
सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्धार्थ नगर का लेखपाल घुस का यह दूसरा कांड है । कांड लेखपाल घुस कांड तहसील शोहरतगढ़ के कार्यरत हलका लेखपाल सदाकन्त् शुक्ला को एंटी करेप्शन टीम गोरखपुर ने 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़े गये थे । दूसरा कांड बांसी तहसील के हलका लेखपाल राहुल कुमार का 5000 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ एंटी करेप्शन टीम बस्ती ने पकड़ा ।
——————

सदर थाना सिद्धार्थनगर मे लेखपालों का रहा जमावड़ा
———
सिद्धार्थनगर । लेखपालों के जमावड़े से छांवनी मे तब्दील हुआ सदर थाना सिद्धार्थनगर । जिले भर से आये लेखपालों मे दिखा जन आक्रोश । लेखपालो के समूह ने कहा यह द्वेष पूर्ण कार्य है । यह गलत है । आरोपित लेखपाल ऐसा नही है। हम लोग न्यायालय जायेंगे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post