Skip to content
——————————–
तहसील बांसी के ग्राम चेतिया बिसम्भर के निकट ग्राम मजिगवा मे विगत 2 वर्षो से बतौर हलका लेखपाल तैनात रहे राहुल
– एंटीक्रेप्शन के प्रभारी भदौरिया द्वारा सदर थाना सिद्धार्थनगर मे लिखवाया मुकदमा
– लेखपालों के जमावड़े से छांवनी मे तब्दील हुआ सदर थाना सिद्धार्थनगर ,लोगों मे दिखा जन आक्रोश
जनपद सिद्धार्थनगर मे लेखपाल घुसकांड का यह दूसरा प्रकरण है |
———————————
जाकिर खान /निजाम अंसारी
सिद्धार्थनगर । बांसी पुरानी तहसील व कशबे से मंगलवार को रंगे हाथ 5000 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ एंटी करेप्शन बस्ती के चपेट मे आये लेखपाल राहुल । लेखपालों मे हाहाकार बढ़ा जन आक्रोश । भ्र्सटाचार निवारण अधिनियम के तहत भेंजे गए जेल ।
लेखपालों के जमावड़े से छांवनी मे तब्दील हुआ सदर थाना सिद्धार्थनगर । लोगों मे दिखा जन आक्रोश ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि तहसील बांसी थाना मिश्रौलिय क्षेत्र के ग्राम मजिगवा निकट चेतिया विशंभर निवासी शैलेन्द्र डूबे ने विगत 13/10/2023 को अपने पैट्रिक् संपत्ति के हिस्से को वरास्त हेतु उपजिला अधिकारी बांसी को एक प्रार्थना पत्र दिया था । जिसके परिप्रेक्ष मे हलका लेखपाल द्वारा कई बार टाल मटोल किया गया । और सुबिधा शुल्क कि दिमांड किया गया था ।
आजिज् व परेशान होकर एंटीकरेप्शन के कार्याल्य बस्ती मे लिखित शिकायत किया था । एंटीक्रेप्शन बस्ती के प्रभारी भदौरिया ने बताया कि उक्त कि तहरीर पर अपनी टीम लगी हुई थी । जिसमे मंगलवार को पुरानी तहसील बांसी के एक दुकान पर पैसों के लेनदेन करते रंगे हॉथ् पकड़ा गया है ।
उक्त् लेखपाल के विरुद्ध सदर थाना सिद्धार्थनगर मे एंटी करेप्शन के परिधि मे मुकदमा पंजीकृत कर सुसंगत धाराओं मे उक्त हलका लेखपाल को जेल भेज दिया गया है ।
विदित हो कि उक्त पकड़े गये लेखपाल राहुल कुमार मुल्तः लखनऊ शहर इंद्रीनगर के निवासी है । बासी तहसील मे विगत 10 वर्षों से बतौर हलका लेखपाल तैनात रहे ।
——————————
जनपद सिद्धार्थनगर मे लेखपाल घुसकांड का यह दूसरा प्रकरण है
——–
सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्धार्थ नगर का लेखपाल घुस का यह दूसरा कांड है । कांड लेखपाल घुस कांड तहसील शोहरतगढ़ के कार्यरत हलका लेखपाल सदाकन्त् शुक्ला को एंटी करेप्शन टीम गोरखपुर ने 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़े गये थे । दूसरा कांड बांसी तहसील के हलका लेखपाल राहुल कुमार का 5000 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ एंटी करेप्शन टीम बस्ती ने पकड़ा ।
——————
सदर थाना सिद्धार्थनगर मे लेखपालों का रहा जमावड़ा
———
सिद्धार्थनगर । लेखपालों के जमावड़े से छांवनी मे तब्दील हुआ सदर थाना सिद्धार्थनगर । जिले भर से आये लेखपालों मे दिखा जन आक्रोश । लेखपालो के समूह ने कहा यह द्वेष पूर्ण कार्य है । यह गलत है । आरोपित लेखपाल ऐसा नही है। हम लोग न्यायालय जायेंगे |
error: Content is protected !!