Skip to content
————————-
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । सिंघाड़े की फ़सल मे दवा डालने से लाखो की क्षति । दवा डालने वाले के विरुद्ध कोतवाली लोटन मे दी गई नामजद
तहरीर । तहरीर दिये 4 दिन हो गये । पीड़ित को न्याय की दरकार है का मामला प्रकाश मे आया है । लापरवाही मे कोतवाली लोटन वैसे भी चर्चाओं मे रहती है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना
कोतवाली लोटन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिटपरा गांव के पश्चिम दिशा मे स्थिति लगभग 6 बीघे के तालब मे ग्राम पंचायत कौलपुरग्रांट मैंनहवा टोला मल्लाह डीह निवासिनी सोहरती मल्लाह पत्नी लालमोहर द्वारा ग्राम पंचायत भितपारा
तालाब मे गाव और प्रधान की सहमति से मछली पालन और सिंघाड़े कि फ़सल उगाने के लिए एक वर्षीय पट्टा ले रखा हैं । जिसका रकबा लगभग 6 बीघे के आस पास होगा ।
जिसमे सिंघाड़े कि फ़सल भी खूब अचछी लगी हुई थी ।
सोहराती ने आप बीती बताते हुए कहा कि दिनांक 11 अक्टूबर 2023 कि रात को ग्राम कौलपुरग्रांट मैंनहवा टोला मल्लाहडीह निवासी हरिदास पुत्र दुख्खी द्वारा तालाब मे जहर डाल दिया गया । जिससे तालब लगा हुआ सिंघाडे
की पुरी फ़सल जलकर राख हो गया है । मेरे पास रोजी रोटी के लिए अन्य कोई रोजी रोजगार नही हैं । और न हि मेरे पास खेती बारी है । सिंघाड़े की क्षति की सूचना कोतवाली लोटन को दिनांक 12 अक्टूबर की सुबह ही लिखित और नामजद तहरीर दे दिया गया है । मुझे अभी तक कोई न्याय नही मिला ।
सोहराती के अनुसार मेरा लगभग 2 लाख रुपये को क्षति का अनुमान है ।जिसे मुझे मिलना चाहिए और दवा डालने वाले को दंड मिलना चाइये ।
———————————–
पीड़िता को गाँव की सहमति से एक वर्षीय मछली पालन और सिंघाड़े की उपज हेतु पट्टा दिया गया है – ग्राम प्रधान अरबाज
———————————-
सिद्धार्थनगर । इस संबद्ध मे युवा ग्राम प्रधान भित्परा अरबाज चौधरी ने बताया की पीड़िता को गाँव की सहमति से एक वर्षीय मछली पालन और सिंघाड़े की उपज हेतु पट्टा दिया गया था । अब तालाब मे दवा डालने की बात की तहकीकात मुकमी पुलिस का है । जाँच होगा सत्यता सामने जरूर आएगी ।
———————————–
मामला संज्ञान मे पीड़िता को बुलाया गया था आई हैं , तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत होगा । न्याय मिलेगा – प्रभारी निरीक्षक लोटन
———————————–
सिद्धार्थनगर । प्रभारी निरीक्षक लोटन यशवंत सिंह ने बताया कि पीड़िता सोहराती मल्लाह पत्नी लालमोहर की समस्या मामला संज्ञान मे आया है । पीड़िता को थाने बुलाया गया था । पर वो आई नही । जाँच कि जा रही मुकदमा पंजीकृत होगा । न्याय मिलेगा ।
error: Content is protected !!