📅 Published on: October 19, 2023
————————————-
जाकिर खान / nizam ansari
सिद्धार्थनगर । कोतवाली लोटन बाजार के सोहास तेतरी मार्ग पर स्थिति आर्यन नरसिंग होम पर बुधवार को डिपटी सीएमओ और नोडल अधिकारी डा.संजय गुप्ता ने सयुक्त रूप से नोटिस चस्पा किया । संचालक के तरफ से कोई उचित जवाब नही आया तो मकान मालिक के विरुद्ध भी होगी कार्यवाई ।
उक्त बाते डिपटी सीएमओ डा. संजय गुप्ता ने बुधवार को विवादित आर्यन हॉस्पिटल मे नोटिस चस्पा करते हुए बताया । विदित हो कि मंगलवार को लोटन बाजार में एक प्रसूता की आपरेशन होने के बाद मृत्यु होने से अखबारों में खबर प्रकाशित होने से स्वास्थ्य विभाग संज्ञान मे ले लिया ।
बुधवार को डिप्टी सी एम ओ/नोडल अधिकारी डा संजय गुप्ता व संतोष कुमार गुप्ता आर्यन नर्सिंग होम पहुंचकर देखा कि अस्पताल के नाम से लगा बोर्ड गायब कर दिया गया है । तथा अस्पताल संचालक हॉस्पिटल बन्द कर फरार हो गया है ।
नोडल अधिकारी ने बताया की मकान पर नोटिस चसपा कर दिया गया हम । उन्होंने यह बताया कि अगर तीन दिवस के अन्दर अस्पताल संचालक के तरफ से कोई जबाब नही मिलता है । तो मकान मालिक के खिलाफ भी कार्यावाही करने के साथ मकान सीज कर दी जायेगी ।
बाद में उन्होंने बताया की हर चौराहे पर जांच किया जा रहा है । जहा पर भी अवैध तरीके से अस्पताल संचालित हो रहे है । उन लोगो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी । प्राईवेट अस्पताल संचालकों मे दहशत बना है । उन्होंने बताया की जैसे ही अधिकारी का दौडा सुनते हैं । क्षेत्र के तमाम प्राईवेट अस्पताल व अल्ट्रासाउंड बन्द कर फरार हो जाते है ।