आजादी से अब तक किसी ने नहीं लिया संज्ञान ग्रामसभा हरदासपुर टोला कवलपुर का मामला – खालिक रहमान

kapilvastupost

सिद्धार्थनगर आप को बताते चलें की विधानसभा कपिलवस्तु के ग्रामसभा हरदासपुर में आजादी से अब तक टोला कवलपुर से टोला फूलवापुर को जोड़ने वाली सड़क अभी तक कच्ची है जिस रास्ते से दर्जनों गांव के लोगों का आना जाना लगा रहता है मिट्टी की सड़क होने के नाते काफी खराब है हल्की सी बारिश भी हो जाए आवागमन बाधित हो जाता है |

और आए दिन दुर्घटना भी होती है ग्रामीण कई वर्षों से कोशिश कर रहे थे लेकिन जमाने से निराशा ही हाथ लगी और थक हार कर उसी सड़क पर चलने के लिए विवश थे आप को बताते चले उसी ग्रामसभा के रहने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष खालिक रहमान ने लगातार अधकरियों से संपर्क कर के आखिर कार भाजपा के स्लोगन को सबका साथ,सबका विकास को सही साबित कर के दिखाया |

खालिक रहमान ने कहा यह सब डबल इंजन की सरकार का उपक्रम है और अब जाकर गांव के लोगों को भरोसा हुवा है मौके पर वीडियो नौगढ़ ब्लाक, अरुण मिश्रा एवं सचिव ने दोनो ग्रामसभा के प्रधान प्रतिनिधि ,जेई, टीए कच्ची सड़क का निरक्छड़ किया नौगढ़ ब्लाक वीडियो ने साफ शब्दों में दोनो ग्रामसभा के प्रधानों को तत्काल निर्देशित किया इस काम को दो दिन के अन्दर फाइल बना कर शुरू किया जाए इस मौके पर ग्रामीण भी मौजूद रहे सोनू गुप्ता, ढुरई,अजय गुप्ता,मोहमद तारिक,जावेद अख्तर,प्रवीण,नरेंद्र पटेल,अजीज,अवशेष चौरसिया,नन्हे राय आदि लोग उपस्थित रहे।