सिद्धार्थ नगर – महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण स्वावलम्बन एवं प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा की स्थिति को बेहतर करने, कन्या भ्रूण हत्या व बाल विवाह को समाप्त करने जिले में समान लिंगानुपात स्थापित करने, बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज एवं आमजन में सकारात्मक सोच विकसित करने व उनके उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखने की उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति-4 के अन्तर्गत हक़ की बात जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल की उपस्थिति मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्लान इंडिया के बालिका समूह और राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ की बच्चियों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने बच्चियों से उनके बारे में बात की, बच्चियों ने अपने कॅरिअर और शिक्षा से सम्बंधित सवाल किये।
इसके साथ आई ए एस बनने के लिए क्या तैयारी करे, जिसमे बच्चो द्वारा जिलाधिकारी से अलग- अलग मुददो पे बात की जैसे ज्योती ने पूछा लड़को व लड़कियों में भेदभाव भाव क्यो रखा जाता है।
सभी बच्चो ने अलग-अलग बातो को जिलाधिकारीऔर पुलिस अधीक्षक से जानकारी लिया गया। इस पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल द्वारा बच्चियों को इच्छाशक्ति को मजबूत और सकरात्मक करने के बारे में बताया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जितने संघर्ष से आप मेहनत करेंगे उतनी बड़ी सफलता आपको मिलेगी । इस दौरान बढ़नी ब्लाक की दो बालिकाओं रोशनी और शालनी तिवारी को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए सम्मानित किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को समाज में बदलाव के लिए प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बालिकाओं को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया एवं कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 90 बच्चिया ज्योती, तनु, माधुरी , आदि शामिल हुई।
इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, विवेक मालवीय, अजीत कुमार, जिला समन्वयक प्लान इण्डिया के प्रसून शुक्ला व SBVM विजयशंकर यादव, शत्रुविजय सिंह, आदि की उपस्थिति रहे ।