Skip to content
navrangee prasad yadav
दिनांक 19.10.2023 को मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा प्राथमिक विद्यालय भिटिया विकासखंड उसका बाजार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सभी अध्यापक उपस्थित पाये गये। विद्यालय में साफ-सफाई सन्तोषजनक पायी गयी। एम0डी0एम0 मीनू के अनुसार भोजन बनाया गया है, बच्चों के शैक्षिणक स्तर एवं लर्निग आउट कम, निपुण सम्बन्धित बिन्दुओं का परीक्षण किया गया। विद्यालय परिसर में निर्मित आगनबाडी केन्द्र बन्द पाया गया l
इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार द्वारा विकास खण्ड उसका बाजार के ग्राम पंचायत चोरई द्वितीय में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन इन्टरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय श्री श्याम मुरली मनोहर मिश्र खण्ड विकास अधिकारी, उसका श्री शैलेन्द्र, ग्राम सचिव, एपीओ ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि, तकनीकी सहायक एवम अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहें l ग्राम में दयाराम के घर से मनीष के खेत तक इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है l सचिव द्वारा बताया गया कि, 12 श्रमिक का मस्टररोल निकाला गया हैं l
निरीक्षण के समय मात्र 3 श्रमिक उपस्थित मिले बताया गया है कि अन्य श्रमिक के संबन्ध में बताया गया कि भोजन अवकाश पर घर गए है,अभी 2.00 बजे वापस आ जाएंगे l खण्ड विकास अधिकारी उसका को निर्देशित किया गया कि प्राक्कलन के अनुसार मानक के अनुरूप निर्माण कार्य सुनिश्चित करें l
सचिव एवम तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया कि उच्च गुणवत्ता का इंटरलॉकिग का प्रयोग करें l सीआईबी नही लगाया गया है, निर्देशित किया गया कि तत्काल सीआईबी लगाना सुनिश्चित करें l
error: Content is protected !!