📅 Published on: October 20, 2023
reporter prem chand gaud
एन एच 730 पर लगातार हो रहे एक्सीडेंट अभी बीती रात सड़क दुर्घटना में मनिकौरा निवासी की मौत के बाद चर्चा चल ही रही थी कि आज सुबह लगभग 9 बजे एक और एक्सीडेंट की खबर से आम जनमानस सकते में है |
रामानंद यादव निवासी जोल्हाभारी ब्लाक खुनियां से चावल लेने नौदिह्वा रिश्तेदारी में जा रहा था कि सिसवा चौराहे व पचउद के बीच अचानक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही रामानंद की मौत हो गयी सूचना आग की तरह फ़ैल गयी |
सिसवा चौराहे के निकट ही जलापुरवा गाँव से युवक के रिश्तेदार सहित कई लोग मौके पर पहूंचकर लाश को पिकप पर लादकर पुलिस स्टेशन ले जाया गया |
बताते चलें रामानंद का परिवार अत्यंत ही गरीब था चार भैय्यों में मझिल था |