सीएमओ ने जनरल वार्ड मे साफ- सफाई न होने और मरीज को गोद में ले जाते देख अधीक्षक लोटन को लगाई फटकार

—————————————-
– मामला सीएमओ का औचक निरीक्षण लोटन सीएचसी का है

– सीएचसी लोटन मे सुबिधाओं का पोल खोलता गोद मे ले जाता मरीज का सीन
——————————-

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । मुख्य चिकत्साधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार बाजपेयी गुरुवार को लोटन सीएचसी औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के लिए सीएमओ जैसे ही अपने वाहन से उतरे ठीक उनके सामने स्ट्रेचर की बजाए तीमारदार की गोद में मरीज ले जाता दिखाई दिया। इसे लेकर सीएमओ ने अधीक्षक की क्लास लगाई।

सीएमओ ने सीएचसी में पंजीकरण, दवा वितरण, जनरल वार्ड, प्रसव कक्ष का भ्रमण किये । इसी क्रम मे जनरल वार्ड में साफ- सफाई न रहने पर अधीक्षक को फटकार लगाई ।

सीएमओ ने तीमारदार की गोद में मरीज को ले जाने के बारे में अधीक्षक से पूछताछ की । उचित जवाब न दे पाने के करण व मरीज को गोद में ले जाता देख अधीक्षक संतोष गुप्त की लगाई क्लास । लोटन सीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे सीएमओ ।

लोटन सीएचसी पर स्ट्रेचर न मिलने से मरीज को गोद में ले जाता तीमारदार ने बताया कि हॉस्पिटल में स्ट्रेचर हवील चेयर मुझे प्रवेश द्वार और परिसर मे नही मिला । इस लिए मै अपने मरीज को गोद मे ले गया ।

सीएमओ ने आर्यन नर्सिंग होम में प्रसूता की हुई मौत के संदर्भ में भी अधीक्षक से जानकारी ली । इस दौरान एसीएमओ डॉ. डीके चौधरी आदि मौजूद रहे।