Skip to content——————————
– लोटन क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे सेन्टरो के खिलाफ कार्यवाही होगी
—————————-
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । सदर तहसील नौगढ़ के भारत नेपाल सीमा ठोठरी बजार में डिप्टी सीएमो नोडल अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने गुरुवार को अचानक ठोठरी बाजार मे संचालित अल्ट्रासाउंड व पैथालॉजी का जाँच करने पहुंच गये । जहा पर कोई स्टॉफ नही मिले ।
पहुंचने की खबर सुनते ही बाजार सहित क्षेत्र के अन्य स्वास्थ्य सेंटर के लोग अपना अपना सेन्टर बन्द गायब हो गये । जाँच टीम के डा.संजय गुप्ता ने बताया कि न्यू लाईफ पैथोलॉजी जो अवैध रुप से चल रहा था ।
कोई स्टॉफ मिला नही सार्थक जवाब के लिए वहां फाटक पर नोटिस चस्बा कर चेतावनी दे दिया गया । साथ ही साथ उक्त संचालक को तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण देने कि सूचना दी गई ।
सूचना समय पर नही मिली तो विभागीय कार्यावाही की जायेगी । डिप्टी सीएमओ ने बताया कि क्षेत्र में जितने भी अवैध रूप से स्वास्थ्य से जुडे सेन्टर चल रहे है । उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। नोडल अधिकारी के द्वारा जांच होने से अस्पताल संचालको मे डर सताने लगा है ।
error: Content is protected !!