Skip to content
——————————-
– मामला मदरसा टीचरों के विभिन्न समस्याओ को लेकर दीएम को देंगे ज्ञापनकार्यक्रम का है ,समय 11 से 12 बजे के मध्य
—————-
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । 21 अक्टूबर दिन शनिवार को मदरसा आधुनिकीकरण योजना अन्तर्गत नियुक्ति शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से ज्ञापन कार्यक्रम समय 11 से 12 बजे के मध्य आयोजित है। जिसमे सभी मदरसा शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थितिन होकर ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना अमूल्य
सहयोग प्रदान करें।
उक्त की जानकारी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ इकाई सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष अतिउल्लाह खान व जिला मीडिया प्रभारी जाकिर खान ने सयुक्त रुप से एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।
उनहोंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्यरत लगभग 22 हजार शिक्षकों को पिछले 6 वर्षों से केन्द्र सरकार द्वारा मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। जिससे शिक्ष्क भुकमरी के कगार पर आ गये हैं। सरकार दोहरी और द्वेषपूर्ण रवैया अख्तियार कर लिया है । जो गलत है । यही नही सैकड़ों शिक्षकों की हृदय गति रुकने से और अन्य दुर्घटनाओं में मृत्यु हो चुकी है ।
इसी क्रम मे अन्य कई गम्भीर समस्याओं को लेकर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ जनपद सिद्धार्थ नगर ने जिला अध्यक्ष अतीउल्लाह खान के नेतृत्व मे जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया जायेगा । जिसमे सभी की सहभागिता जरूरी हैं ।
error: Content is protected !!