Skip to contentkapilvastupost
सिद्धार्थनगर उसका बाजार कस्बा में स्थित श्री पयोहरी आश्रम उसका राजा के तत्वावधान में चल रही रामलीला में शुक्रवार को निषादराज राम मिलन, केवट संवाद, सुमंत्र का वापस जाना, दशरथ विलाप, श्रवण कुमार कथा, दशरथ स्वर्ग प्रस्थान, कैकेई भरत संवाद का सजीव मंचन हुआ।
रामलीला की शुरुआत निषादराज की श्रीराम से मिलन लीला से हुई। इस प्रसंग में राम निषादराज से कहते हैं कि आप अब वापस चले जाइये और राज्य की सीमा की रक्षा कीजिए। इसके बाद केवट संवाद लीला हुई।
इस प्रसंग में जब भगवान राम नदी पार करने के लिए केवट से आग्रह करते हैं कि वह उन्हें नदी पार करा दे, तब केवट राम से कहते हैं कि पहले वह आपके पांव पखारेंगे, फिर नौका से नदी पार करायेंगे। इसके बाद भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को केवट नदी पार कराते हैं।
कार्यक्रम के आयोजक और मंदिर के महंथ लाल बहादुर दास, पुजारी रमाकांत ,सिद्धार्थ सिंह,रिंकू वर्मा, राहुल दूबे,राजनाथ सिंह, आशीष अग्रहरि आदि रहे।
error: Content is protected !!