मदरसा शिक्षकों ने डीएम को पत्र सौंप , की समस्या निस्तारण की मांग

———————————
– मामला मदरसा शिक्षकों के 6 वर्ष का बकाया मानदेय को जारी करने व अन्य मूल समस्याओं से निजात हेतू डीएम को सौंपा ज्ञापन का हैं
– मदरसो के साथ सौतेला व्यहार से कुंठित हैं मदरसा शिक्षक – अतिउल्लाह व जाकिर
——————————–
जाकिर खान

सिद्धार्थनगर ।
मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ इकाई जनपद सिद्धार्थनगर के बैनर तले जिला अध्यक्ष अतिउल्लाह खान के अगुवाई मे जिले भर से आये लगभग सैकड़ों मदरसा शिक्षकों ने सामूहिक तौर पर शांति पूर्वक शनिवार को माननीय सीएम उत्तर प्रदेश को सम्बोधित डीएम से मिल कर सैकड़ो शिक्षकों के साथ गापन व मांग पत्र सौंपने का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।

सरकारी व अन्य कार्य मे व्यस्त होने के कारण शिक्षकों का ज्ञापन मांग पत्र को उप जिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका चौधरी को सौंपा गया ।

जिसमे शिक्षकों का लगभग 6 वर्ष का बकाया मानदेय भुगतान सबसे महत्वपूर्ण विदु था । साथ ही साथ सभी शिक्षकों ने सामूहिक तौर पर पत्र सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया ।

ज्ञापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतिउल्लाह खान व संघ के जिला मीडिया प्रभारी जाकिर खान ने संयुक्त रूप से मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रदेश सहित जनपद सिद्धार्थनगर
के सभी मदरसों की जांच कराई जा चुकी है। जाँच रिपोर्ट भी शासन को भेजी जा चुकी है। इसके बावजूद समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है ।

पत्र में मदरसा शिक्षकों ने लिखा है कि वे 6 वर्षों से केंद्रश के रूप मे मिलने वाला मानदेय से वंचित हैं। सभी आर्थिक तंगी से जूझ रहें हैं । 29 वर्षो से लगातार मदरसे के नौनिहालों को आधुनिक शिक्षा से लैश भी कर रहे हैं । देश और प्रदेश के नौनिहालो के भविष्य को निखारने वालों के साथ ए कैसा व्यहार ।

जिसे भगवान भी न माफ़ करे। इस लिए परदेश और देश कि हुकूमत से यही आरजू हैं कि शिक्षकों का बकाया मानदेय तो जारी कर देना चाहिए ।

वर्तमान में 60%केन्द्र सरकार द्वारा मानदेय निर्गत नही किया जा रहा है जिससे राज्य सरकार द्वारा भी 40%मानदेय निर्गत नही हो पा रहा है। वर्तमान में इस योजना के प्रति कोई रुचि नही लिया जा रहा है एवं कोई धन राशि भी अवमुक्त नही किया जा रहा है मदरसा शिक्षकों का भविष्य अन्धकारमय हो गया है ।

केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना को गम्भीर न होने के कारण 29वर्षो से कार्यरत लगभग 22हजार शिक्षकों को पूर्व की भांति बीए शिक्षको को 8हजार एम ए शिक्षकों को 15हजार देते हुए शत-प्रतिशत उत्तर प्रदेश सरकार को संचालित करने के लिए हम मदरसा शिक्षक आग्रह किया जा रहा है।

मदरसों में कार्यरत आधुनिक शिक्षकों के समक्ष कठिन समस्याएं हैं। इस योजना में लम्बे समय से कार्यरत शिक्षकों का मानदेय को डिमांड सरकार द्वारा निर्गत करवाया जाए। मंहगाई को देखते हुए इन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए इन शिक्षकों के मानदेय वृद्धि की जाए।

उप जिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका चौधरी ने ज्ञापन स्वीकार कर आश्वशन दिया कि डी एम महोदय के द्वारा शिक्षकों के प्रकरण को शासन में भेज व वार्ता कर समस्या का निस्तारण कराने का प्रयास किया जायेगा |

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अतिउल्लाह खान, मीडिया प्रभारी ज़ाकिर हुसैन खान, अबरार अहमद,सत्य पाल चौधरी, संजय मिश्रा,रवि शेखर मिश्रा गुलाम जिलानी, श्याम सुन्दर,, धर्मेन्द्र कुमार,अकबाल अहमद,गंगा राम, मुकेश सिंह, अफफान अहमद, फखरुद्दीन,शहदेव भारतीय,जाकिर हुसैन,अमित कुमार,अब्दुस्सबुर संजय कुमार मिश्रा,सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post