Skip to content
kapilvastupost
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत उड़वलिया बाबा दरिया शाह का उर्स -ए -पाक आगामी 21 व 22 अक्टूबर दिन शनिवार तथा रविवार को पूरी अकीदत के साथ मनाने की तैयारी में कमेटी लगी हुई है।
उक्त कार्यक्रम में देश व के विभिन्न हिस्सों सहित पड़ोसी मुल्क नेपाल से भारी संख्या में अकीदत मंद मर्द औरत एवं बूढ़े बुज़ुर्ग बच्चों आदी जायरीनों का शिरक़त होता है।
उर्स के पहले दिन शनिवार रात में उर्दू अदबी कव्वालों व शायरों का नातिया कलाम एवं कव्वाली का प्रोग्राम होगा।
दूसरे दिन रविवार को कुरआन खानी, चादर पोशी एवं धर्म मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा तकरीरी प्रोग्राम होगा।उक्त जानकारी बाबा के मजार शरीफ के प्रबंधक मनव्वर हुसैन चौधरी एवं टिल्लू मनिहार ने संयुक्त रूप से दी है।
कमेटी के प्रबंधक मनव्वर हुसैन ने कहा कि बाबा दरिया शाह का यह 29 वां उर्स ए पाक है, कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर लगी है, कमेटी के पदाधिकारियों सहित अन्य दर्ज़नो वालिएंटियर जगह जगह लगाए गए हैं, किसी प्रकार की असुविधा जायरीनों को न होने पाए इसका खयाल रखा गया है, दूर दराज से आने वाले जायरीनों के खाने पीने का ख़ास इंतज़ाम कमेटी द्वारा किया जा रहा है।
वहीं स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी इटवा जय राम व थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने अपने हमराहियों के साथ बाबा उड़वलिया के मजार पर पहुंचकर कर व्यवस्था जाना और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेले के पूर्व व पश्चिम दिशा में सड़क पर बांस बल्ली द्वारा बेरिकेटिंग की व्यवस्था किया जाए, शुद्ध जल की व्यस्था सहित उचित दूरी बनाकर दुकान लगवाया जाए साथ ही साथ अराजकतत्वों पर पैनी नज़र रखें।
उर्स में गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नज़र, अगर कोई व्यक्ति अशांति फ़ैलाने की हिमाकत करेगा तो उसे दंडित किया जाएगा।
इस अवसर पर सी ओ इटवा, थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता, एस आई खुशी लाल शर्मा, राम दरस यादव, कांस्टेबल सागर जयसवाल, हनुमान मौर्या, कपिल देव, गगन दीप सहित मनव्वर हुसैन, टिल्लू मनिहार,ग्राम प्रधान अकबर अली आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
error: Content is protected !!