📅 Published on: October 20, 2023
kapilvastupost
सिद्धार्थनगर 20 अक्टूबर 2023/सयुंक्त सचिव, उर्वरक एवं रसायन विभाग, भारत सरकार अनीता सी मेश्राम की अध्यक्षता में नीति आयोग भारत सरकार के इंडिकेटर्स से संबधित विन्दुओ की समीक्षा बैठक अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सयुंक्त सचिव, उर्वरक एवं रसायन विभाग, भारत सरकार अनीता सी मेश्राम द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं मूलभूत सुविधाओ से संबधित विन्दुओ की समीक्षा की गयी। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि ए.एन.सी. रजिस्ट्रेशन 100 प्रतिशत हो गया है।
364 गम्भीर एनीमिया ग्रसित महिलाये चिन्हित की गयी है जिनका उपचार किया जा रहा है। एनीमिया ग्रसित महिलाओ को आयरन गोली दी जा रही है। संस्थागत प्रसव 67 प्रतिशत है। उसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया। बच्चो के टीकाकरण 98.95 प्रतिशत हुआ है। हेल्थ वेलनेस सेन्टर संचालित है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ललित कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0झा,डीसीमनरेगा रविशंकर पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, उपयुक्त उद्योंग दयाशंकर सरोज, आदि उपस्थित थे।