Skip to content————————–
– दुर्गा पूजा पंडाल में लगे लोहे के खंभे में करंट आने से एक मासूम की मौत हो गई
———————–
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । मोहाना थाना क्षेत्र के बर्डपुर कस्बे में करंट की चपेट में आने से एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई। रविवार रात कस्बा में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में लगे लोहे के खंभे में करंट उतरने से यह हादसा हुआ।
बच्चे की मौत से परिजनों में मातम छा गया है। बर्डपुर कस्बा में लगे दुर्गा पूजा पंडाल में अष्टमी के कारण रविवार रात को प्रतिमा के दर्शन और पूजन के लिए होने वाली भीड़ के बीच संदीप मोदनवाल का पुत्र शौर्य मोदनवाल खेल रहा था। इस दौरान वह पंडाल में लगे लोहे का पाइप पकड़कर खड़ा था।
इसी बीच लाइट के लिए पंडाल में रात 10 बजे जनरेटर चला तो तार में शॉर्ट सर्किट होने से लोहे के खंभे में करंट उतर गया, जिससे शौर्य उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे सीएचसी बर्डपुर और फिर जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया|
error: Content is protected !!