बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर के सभागार में दो दिवसीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सिद्धार्थनगर के खिलाड़ियों ने प्रतिभा कर 37 प्वाइन्ट प्राप्त कर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एकेडमी सिद्धार्थनगर के सचिव बजरंगी राजपूत ने बताया कि बहुत जल्दी ही यह बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर सिद्धार्थनगर का नाम देश में रोशन करेंगे।
प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कल 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें शहबाज खान, आर्यन चौधरी, अर्पित सिंह पटेल, अमित कुमार एवं आकांक्षा मिश्रा ने गोल्ड मेडल जीता।
वही रौनक कुमार सरोज, मारकण्डेय मिश्रा, शाहनवाज अंसारी, सौम्य प्रताप सिंह, आंचल चौधरी, वैभव गुप्ता, अमन शर्मा एवं उन्नति सिंह ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
साथ ही प्रमोद कुमार, प्रणय नारायण, अंकित ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया और अमन मिश्रा, रुद्र वर्मा, मोहम्मद शादाब, पंकज साहनी, रामनयन यादव, अभिषेक यादव, शिवम यादव, अरबाज खान, वीरेंद्र प्रसाद और रागिनी ने भी बेहतर प्रयास किया।