शारदीय नवरात्र पर हिंदू मुस्लिम की एकता के मिसाल बनें अब्दुल मन्नान किया भंडारा कार्यक्रम

 kapilvastupost

सिद्धार्थनगर। जिले में शारदीय नवरात्रि के अष्टमी के दिन दिल्ली चाट कार्नर के प्रंबधक अब्दुल मन्नान द्वारा भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी आफिस के सामने अब्दुल मन्नान ने श्री श्री 108 श्री दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आपको बतातें चलें कि 7 वर्षों से लगातार हर वर्ष नवरात्र दशहरा के अवसर पर भंडारा कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली चार्ट कॉर्नर प्रबंधक अब्दुल मन्नान करते आ रहे है।

वहीं भंडारे का प्रसाद होटल मालिक अब्दुल मन्नान ने स्वयं भक्तों के बीच मे बाट रहे। इस कार्यक्रम में आसपास सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश करते हुए। होटल प्रंबधक अब्दुल मन्नान द्वारा प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर भंडारे का कार्यक्रम किया जाता है।

वही बात करते हुए अब्दुल मन्नान ने कहा कि प्रतिवर्ष नवरात्रि के पावन पर्व पर भंडारे का कार्यक्रम किया जाता है। हमने कभी हिंदू और मुस्लिम में फर्क नहीं समझा और ना ही आगे समझेंगे। नवरात्रि में भंडारा कार्यक्रम कराकर हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देने का प्रयास कर रहा हूं।