Skip to content
Mohd kaleem
आज विजय दशमी के दिन कठेला क्षेत्र के विभिन्न गांव में बैठी दुर्गा प्रतिमाओं को निकटतम नदियों में विसर्जन हेतु ले जाया जा रहा था निकट के राप्ती नदी में सत्तरह वर्षीय युवक राज कुमार यादव पिता – भिवडोल यादव पता- थाना कठेला गाँव जालीडिहवा
उम्र – 17 साल विसर्जन के दौरान नदी में डूब गया।
घटना शाम 5:30 की है डूबते हुवे युवक ने बचाव के लिए हाथ हिलाया और डूब गया नदी तट पर भीड़ पहले से ही जमा थी घटना की सूचना पर प्रशासनिक अमला पहुंच चुका था ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से लाश को बाहर निकाला गया और तत्काल चिकित्सीय सहायता के लिए उसे इटवा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
error: Content is protected !!