शोहरतगढ़ तहसील –  शांति पूर्ण तरीके से निकला विजय दशमी का जुलूस

reporter prem chand gaud 

शारदीय नवरात्र का आज आखिरी दिन विजय दशमी को तहसील क्षेत्र के गाँव में  हिन्दू समाज के द्वारा अपनी आराध्य देवी दुर्गा के प्रतिमा को बैठाते हैं और पूरी विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना करते हैं  | मंगलवार को क्षेत्र के शोहरतगढ़ बढ़नी कठेला कोटिया खुनुवा चिल्हिया पलटा देवी पकड़ी बभनी आदि क्षेत्र के गाँव से लगभग दो बजे मूरित्यों को ट्रेक्टर ट्राली पर लादकर निकटतम नदियों में विसर्जन किया गया | इस दौरान अनुयायिओं द्वारा भक्ति गीतों पर श्रोता झूमते दिखे झुन्गाह्वा पुल , मुंह चोरवा घाट , घोराही नदी , बाणगंगा नदी में देर शाम मूर्तियों के विसर्जन का कार्य होता रहा |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post