Skip to content
Kapilvastupost
सिद्धार्थनगर 25 अक्टूबर 2023/जवाहर नवोदय विद्यालय बसन्तपुर बासी, सिद्धार्थनगर में कक्षा 9वीं एवं 11वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय पार्श्व चयन परीक्षा 2024 25 का प्रवेश हेतु पात्र अभ्यर्थियो के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाने हेतु पोर्टल की शुरूआत कर दी गयी है। उक्त परीक्षा में प्रतिभाग करने हेतु छात्र / छात्राओं को जनपद सिद्धार्थनगर के किसी भी सरकारी / मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा-9 के लिए कक्षा–08 में अध्ययनरत होना चाहिए एवं उनकी जन्मतिथि 01.05.2009 से 31.07.2011 के मध्य होनी चाहिए तथा कक्षा-11 के लिए कक्षा-10 में अध्ययनरत होना चाहिए एवं जन्मतिथि 01.06 2007 से 31.07.2009 के मध्य होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 31.10.2023 तकWebsite :https://navodaya.gov.in, https://cbseitems.nic.in/2023/nvsi पर आवेदन आनलाइन कर सकते हैं।
उक्त आशय की जानकारी आशुतोष मिश्र, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा अपने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।
error: Content is protected !!