सिद्धार्थनगर – जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्र में महान सम्राट अशोक विजय धम्म् दशमी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

kapilvastupost 

शोहरतगढ क़स्बा अंतर्गत ग्राम छतहरा मे बौद्ध अनुयायियों ने इकट्ठा होकर विश्व शांति जुलूस यात्रा निकाल भारतीय बौद्ध महा सभा के जुलूस में शामिल बौद्ध अनुयायियों ने सम्राट अशोक अमर रहें,तथागत बुद्ध की करूणा हो,बाबा साहब अमर रहें आदि गगनभेदी नारे लगाते हुए छतहरा अम्बेडकर चौक से चेतिया मार्ग भिण्डा गेट पर समाप्त हुआ।

मौजूद अनुयायियों को पूज्य भंते राम बक्श ने त्रिसरण,पंचशील ग्रहण कराया।तथा मौजूद लोगों ने प्रतिमा पर एक-एक कर पुष्प अर्पण किया।

कार्यक्रम में राम मिलन भारती व आर के निगम ने कहा कि इतिहास में सम्राट अशोक के जीवन में घटी घटना ने उनके जीवन में एक नया मोड़ लाया और उनका ह्रदय परिवर्तन हो गया और वो सदा के लिए युद्ध न करने की प्रक्रिया कर बौद्ध धम्म् की दीक्षा लेकर पूरे भारत में प्रचार,प्रसार कराया।

राम बक्श गौतम ने कहा कि आज के दिन बाबा साहब ने बौद्ध धम्म् की दीक्षा ली थी इस लिए यह दिन समाज के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है।

error: Content is protected !!
20:46