मिशन शक्ति अभियान (फेज-04) के तहत जवाहर इण्टर कालेज 11 वीं की छात्रा एक दिन के लिए बनी थानाध्यक्ष

kapilvastupost

सिद्धार्थनगर। शारदीय नवरात्रि/दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-04) के तहत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक कुमार अग्रवाल के आदेश में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर सतीश कुमार सिंह द्वारा थाना सिद्धार्थनगर का एक दिन का प्रभारी निरीक्षक छात्रा पुष्पा चौहान को बनाया जो पुरानी नौगढ़ कस्बे में स्थित जवाहर इण्टर कालेज में 11 वीं की छात्रा है।

थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने थाने का एक दिन का कमान पुष्पा चौहान को सौंपकर थानेदार की कुर्सी पर बैठाया गया तथा थाना कार्यालय, मालखाना तथा हवालात का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर की साफ सफाई देखी गयी।

मिशन शक्ति अभियान के तहत तथा उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली गयी तथा सिद्धार्थनगर कस्बे में इस आयोजन को लेकर सभी छात्र छात्राएं व अभिभावक उत्साहित हैं तथा सिद्धार्थनगर पुलिस की इस कार्य प्रणाली की सराहना कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम में जवाहर इण्टर कालेज के अध्यापक समर बहादुर पाल व अध्यापिका डां0 प्रीति सक्सेना का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर व थाना के अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण का योगदान रहा।

error: Content is protected !!
02:25