उसका बाज़ार – जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उसका बाजार के निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट डी सी श्रीवास्तव का वेतन रोकने का दिया निर्देश, अस्पताल के निकट चल रहे मेडिकल स्टोरों की जाँच से दुकानदरों में हडकंप

nizam ansari 

सिद्धार्थनगर- जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उसका बाजार का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा ओ पी डी, प्रयोगशाला, ओपरेशन थिएटर, लेबर कक्ष, औषधि वितरण कक्ष आदि को देखा गया। निरीक्षण के दौरान औषधि स्टॉक रजिस्टर का सही मिलान न कराये जाने के कारण जिलाधिकारी ने फार्मासिस्ट डी सी श्रीवास्तव का बेतन रोकने का निर्देश दिया गया।

इसके साथ ही साफ सफाई व्यवस्था ठीक न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर संचालित मेडिकल स्टोर का लाइसेंस चेक करने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया कि लाइसेंस चेक कर नियमानुसार कार्यवाही करे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post