सिद्धार्थ नगर – सोशल मीडिया से हुई दोस्ती बातचीत ब्रेक हुई तो युवती पहुंची थाने

Kapilvastupost

सोशल मीडिया के जरिए एक लड़का और लड़की दोनो एक दूसरे के काफी करीब हो गए इस बीच लड़का और लड़की दोनो में संवाद शून्य हो गया जिस कारण से लड़की की मानसिक स्थिति बिगड़ी और वह तनाव में रहने लगी ।
शुक्रवार को लड़की लड़के से मिलने उसके सिद्धार्थ नगर के चिल्हिया थाना क्षेत्र स्थित एक गांव पर मिलने के लिए पहुंची अपने प्रेमी को वहां न पाकर बहुत आहत हुई और पुलिस की मदद पाने के लिए चिल्हिया थाने पर दस्तक दी ।
पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के युवती को वन स्टाप सेंटर सिद्धार्थनगर भेज दिया। युवती सुबह फिर थाने पर पहुंच गई। पहले तो पुलिस ने लड़की को समझने की बहुत कोशिश की, पर बात नहीं बनने पर पीड़िता से तहरीर लिया। जानकारी के मुताबिक देवरिया जनपद के सलेमपुर थाना क्षेत्र की युवती लखनऊमें स्नातक की छात्रा है। चिल्हिया थाना क्षेत्र के रमगढ़वा निवासी युवक का लखनऊ में आना-जाना है। इसी दौरान उसकी मुलाकात युवती से हुई। दोनों ने अपना नंबर आदान-प्रदान किया।
धीरे धीरे बात आगे बढ़ने लगी प्यार परवान चढ़ने लगा एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताने की सपने देखने लगी। इस संबंध में चिल्हिया एसओ अमित कुमार ने बताया कि युवती के भाई आए थे। उन्हें युवती को सुपुर्द कर दिया गया था। पर लड़की घर लौटने पर राजी नहीं थी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
17:11