सिद्धार्थ नगर – बहु ने ससुर के सपने को पूरा करने के लिए की कड़ी मेहनत, नगमा तबस्सुम बनी एस डी एम

बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली नगमा तबस्सुम

nizam ansari 

सिद्धार्थनगर – डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के टिकरिया गाँव की इशराक अहमद की पत्नी है नगमा तबस्सुम

बिहार प्रशासनिक सेवा की 67 वीं फाइनल परीक्षा का रिजल्ट पूरे गाँव में खुशियाँ लेकर आया नगमा तब्बसुम ने बीपीएससी परीक्षा में 52 वां रैंक हासिल कर एसडीएम पद हासिल किया है|

परिवारिक जिम्मेवारियों का निर्वहन करते हुए नगमा तब्बसुम ने बीपीएससी परीक्षा में अपने तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की है।

नगमा तब्बसुम ने अपने दो बच्चों की देखभाल के साथ लगन से पढ़ाई की क्योंकि नगमा के ससुर का सपना था कि नगमा तब्बसुम सिविल सर्विस की परीक्षा में सफलता प्राप्त करे, जिनकी प्रेरणा से दो बार असफलता मिलने के बाद भी नगमा ने हार नहीं मानी और अपने तीसरे प्रयास में बीपीएससी क्रैक कर लिया|

नगमा तब्बसुम की सफलता की खबर लगते हीं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है परिवार के लोग हर आने जाने वालों को मिठाई खिला रहे हैं।

घर में उत्सव का माहौल है। वहीं नगमा तब्बसुम ने इस खुशी के मौके पर कहा कि परिवार के लोगों का काफी सहयोग मिला, इसलिए मुझे इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली नगमा तब्बसुम काफी खुश दिखाई दे रही थीं।

इस मौके पर नगमा तब्बसुम ने कहा कि चैलेंज तो बहुत बड़ा था और सफर भी थोड़ा लम्बा लेकिन मेरे परिवार के लोगों के सपोर्ट से यह सफलता मिली है|

मेरी मां, बहन, भाई, पिताजी और मेरे पति ने मुझे काफी सपोर्ट किया. घर में पढ़ाई का माहौल और इको सिस्टम रहता था, इसी कारण यह रिजल्ट संभव हो पाया है।

नगमा तब्बसुम की मां नुमाया बेगम ने बताया कि बचपन से ही बेटी पढ़ने में तेज थी और पढ़ाई के प्रति उसकी रुची थी, इसलिए हमलोगों ने उसको आगे बढ़ने का मौका दिया और सहयोग किया|

हम लोगों की इच्छा थी कि मेरी बेटी आगे चलकर कुछ बने और हमलोगों का नाम रौशन करे, तो मेरी बेटी ने हमलोगों का नाम रौशन कर दिया है।

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से बीटेक और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में एमटेक किया. उन्होंने अपने ससुर के प्रेरणा से बीपीएससी की तैयारी शुरु की और अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने सफलता प्राप्त की|

उनका चयन बिहार प्रशानिक सेवा में एसडीएम पद पर हुआ है. नगमा तब्बसुम के पति इशराक अहमद पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली नगर पंचायत में जेई पद पर हैं।

उनको एक बेटी और एक बेटा है| बेटी इफरा इशराक सेकेंड स्टैंडर्ड की छात्रा है और बेटा इमाद इशराक अभी काफी छोटा है. नगमा तब्बसुम अभी मायके में हैं और वर्तमान में उनके मायके के लोग मोतिहारी शहर के नकछेद टोला वार्ड नंबर 17 में स्थित अपने मकान में रहते हैं|

उनके पिता रेलवे में कार्यरत हैं जबकि ससुरबिजनेसमैन हैं. इस अवसर पर गाँव के सुफियान, अख्तर शमशाद अहमद फैजान अहमद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल अली मोगीस अहमद बहुत से लोगों ने बधाई दी है l

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post