एडीजी की रैंकिंग में सबसे खराब निचले पायदान पर 21वें नंबर पर आया थाना गोल्हौरा , प्रथम स्थान पर मोहाना थाना रहा

_______________________

सबसे खराब स्थिति गोल्हौरा थाने की , एसओ की कार्यशैली को लेकर अकसर सवाल भी उठता रहा है
___________

जाकिर / निज़ाम अंसारी

सिद्धार्थनगर। एडीजी जोन गोरखपुर की ओर से थानाध्यक्षों के कार्यों को लेकर होने वाली पब्लिक वोटिंग में मोहाना थाने को जिले में प्रथम स्थान मिला है।

पुलिस की कार्य प्रणाली ट्विटर डॉयरेक्ट पोल, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन, आईजीआरएस एवं जनपद के समस्त थानों पर पंजीकृत अभियोगों प्रथम सूचना रिपोर्ट के संबंध में माह सितंबर की इसमें थाना मोहाना प्रथम स्थान।

विदित हो कि वही पर महिला थाना दूसरे स्थान व थाना ढेबरुआ तृतीय स्थान पर रहे । इसी प्रकार थाना खेसरहा चार, थाना कठेला समय माता को पांच, जोगिया को छठवां, कपिलवस्तु को एडीजी की ओर से थानों के आठवां, पथरा का नौवां स्थान मिला।

जबकि सबसे खराब स्थिति गोल्हौरा थाने की है । जो सबसे निचले पायदान पर 21वें नंबर पर आया है। गोल्हौरा एसओ की कार्यशैली को लेकर अकसर सवाल भी उठता रहा है।