Skip to content
इसरार अहमद
मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर खुनियांव ब्लाक क्षेत्र के महुई में आज राष्ट्रीय एकता दिवस के पावन पर्व पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुई विकास क्षेत्र खुनियाव जनपद सिद्धार्थ नगर पर अखंड भारत के महापुरुष, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई।
सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण किया गया और श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे |
प्रभारी प्रधानाध्यापक अभय कुमार पांडे ने लौह पुरुष के इतिहास को बताते हुए कहा कि भारत देश के लगभग 600 रियासतों को अखंड भारत में मिलाने का जो काम सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने किया था भारत के इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है।
सहायक अध्यापक मुकेश कुमार ने उनके चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम लोगों को भी उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए और भारत देश को विकसित बनाने में उनकी सोच को अपनाना चाहिए।
समस्त विद्यालय परिवार और बच्चों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण किया और रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया रन फॉर यूनिटी में बालिका वर्ग में खुशी को प्रथम स्थान, रीमा को द्वितीय स्थान ,और अर्चना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ|
बालक वर्ग में इरशाद प्रथम स्थान शनि को द्वितीय स्थान और नौशाद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ विजेता प्रतिभागियों को युवा समाजसेवी मनोज अग्रहरि और ग्राम प्रधान ने बच्चों को कापी और पेन देकर पुरस्कृत किया और आगे भविष्य में बेहतर करने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
error: Content is protected !!