📅 Published on: November 1, 2023
kapilvastupost
बांसी ( सिद्धार्थनगर)। बांसी नगर क्षेत्र के निकट ईटन इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रधानाध्यापक पर धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर मुकदमा कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर लिया है और विवेचना क्षेत्र अधिकारी बांसी देवी गुलाम सिंह को सौंप दी गई है।
प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को इस विद्यालय पर प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायत आई थी जिसके तहत मौके पर हिंदू संगठनों की मांग पर एसडीएम बंसी कुणाल भी मौके पर पहुंचे थे।
उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करने का आदेश दिया था जांचोंप्रांत इस मामले में मंगलवार को सरहुआ गांव के निवासी के तहरीर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डी एस डासन पर धारा 188, 504, 506, उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 तथा 381 (ET) एससीएसटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना क्षेत्र अधिकारी बांसी देवी गुलाम सिंह को सौंप गई है।