सिद्धार्थ नगर – बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजन को लेकर बनी रणनीति

बीएसए के साथ बीइओ,व्यायाम शिक्षकों व संगठन पदाधिकारियों के साथ हुयी बैठक

kapilvastupost

सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों का वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन होना है। जिसके लिए बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में से बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला व्यायाम शिक्षक, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक तथा संगठन के पदाधिकारी के साथ बैठक हुई।

विद्यालय स्तर से लेकर जनपद स्तर तक की खेल प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए बीएसए ने सभी का जिम्मेदारियां निर्धारित करते हुए आपसी सहयोग से बेहतर तरीके से प्रतियोगिता सम्पन्न कराने के लिए कहा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि खेल प्रतियोगिता का आयोजन निष्पक्ष तरीके से हो और प्रतिभावानछात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने का अवसर मिले। निर्धारित मानक का ध्यान रखा जाये।

सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने ब्लॉक व तहसील के प्रतियोगिताओं को ब्लॉक व्यायाम शिक्षक व विद्यालय के शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर ढंग से बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता को नियमानुसार संपन्न करायें।

जिला व्यायाम शिक्षक उपेन्द्र नाथ उपाध्याय ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिता 10 नवम्बर तक आयोजित होगी। ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता 17 से 21 नवम्बर तक संपन्न होने के बाद तहसील स्तर की प्रतियोगिता 22 व 23 नवम्बर को बांसी तहसील के ब्लॉक मिठवल, तहसील शोहरतगढ़ के ब्लॉक शोहरतगढ़, तहसील नौगढ़ के ब्लॉक उसका, तहसील डुमरियागंज के ब्लॉक डुमरियागंज, इटवा तहसील के ब्लॉक इटवा में संपन्न होगी।

जबकि जनपद स्तर की तीन दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्धार्थनगर में 29 व 30 नवम्बर और एक दिसम्बर को होना प्रस्तावित है।

इस बार मंडल स्तर की प्रतियोगिता बस्ती मंडल के जनपद सन्तकबीरनगर में चार, पांच व छः दिसम्बर को होगी।

बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रसाद, अखिलेश कुमार सिंह,रामू प्रसाद, रामकुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार पाल, कमला प्रसाद, अखिलेश कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र उपाध्याय, नसीम अहमद, जीशान खलील, महेश कुमार, अर्चना वर्मा, देवेंद्र कुमार यादव, आदित्य शुक्ला, पंकज त्रिपाठी, अभय सिंह, कलीमुल्लाह राधेश्याम वर्मा, राजकुमार यादव, मिर्जा महबूब, रामविलास सिंह यादव, मुस्तन शेरूल्लाह, अभिषेक प्रताप सिंह, सतेन्द्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post