डी एम के आदेश के बाद हरकत में आया प्रशासन उसका में मेडिकल स्टोर सील

——————————–
– डीएम ने बहुत पहले मेदिकल् को हटाने का दिया था निर्देश
————————
जाकिर खान
सिद्धार्थ नगर । उसका बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट के निकट संचालित यूनिक रेमडीज मेडिकल स्टोर को मंगलवार को एसडीएम डॉ. ललित मिश्रा ने सील किया। दो दिन पूर्व शनिवार को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने सीएचसी उसका का निरीक्षण किया था। जिलाधिकारी ने मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया था। मेडिकल स्टोर के लाइसेंस में कमी मिली थी।
जिलाधिकारी ने अतिक्रमण को देखते हुए मेडिकल स्टोर को हटाने का आदेश दिया था। न हटाने पर एसडीएम डॉ. ललित कुमार मिश्र ने पहुंचकर मेडिकल स्टोर को जांचोपरांत सील कर दिया। ड्रग इंस्पेक्टर नवीन सिंह ने दवा का सैंपल लेकर वाराणसी भेजा। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ईओ अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दे दिया गया था। कहा गया है कि दो दिन के अंदर अतिक्रमण हटा लें। न हटाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर थाना प्रभारी सतेंद्र कुंवर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post